नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति अगर कर दी ये गलती

अब यू पी में समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को आय प्रमाण पत्र लगाते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा. समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति के लिए लगने वाले आय प्रमाण पत्र को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.इन दिशानिर्देशो के मुताबिक विभाग ने सभी विश्वविद्यालय डिग्री कॉलेज हो अथवा प्राविधिक शिक्षण संस्थानों सहित उच्च शिक्षण संस्थानों ये बता दिया है कि कौन से आय प्रमाण पत्र को प्रमाणित करना है। समाज कल्याण विभाग में सभी विश्वविद्यालय व शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया है कि कोई भी छात्र जो अपना आय प्रमाण पत्र छात्रवृत्ति के लिए लगाएगा, उसके आवेदन को निरस्त कर दें.
छात्रवृत्ति विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग में जुलाई में हुई बैठक में सभी शिक्षण संस्थानों को इस संबंध में बता दिया गया है . विभाग की ओर से सभी उच्च शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए निर्देश में कहा है कि छात्रवृत्ति के लिए परिवार की आय का प्रमाण पत्र केवल माता-पिता के ही मान्य होंगे. सत्र 2023 24 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया करते समय छात्रों को इस चीज का ध्यान रखना होगा।

माता पिता के आय प्रमाण पत्र न लगने की स्थिति में छात्रवृत्ति के लिए किया गया आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। इसके बाद उस आवेदन पत्र पर किसी भी प्रकार से विचार नहीं किया जायेगा।