महिलाएं साइबर अपराध से रहे सतर्क : सन्तु सरोज

राबर्ट्सगंज स्थित बैंकों की चेकिंग के दौरान महिलाओं को किया गया जागरूक
साइबर अपराध व सुरक्षा संबंधित दी गई जानकारी

सोनभद्र। रावटसगंज नगर स्थित संचालित बैंकों में बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महिला एसआई संतु सरोज द्वारा चेकिंग किया गया इस दौरान मौजूद महिलाओं को साइबर अपराध से बचने व सुरक्षित आवागमन के लिए किया प्रेरित।
महिला एसआई संतु सरोज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश के क्रम में बुधवार को बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था चेकिंग अभियान चलाया गया इसी दौरान बैंकों के बाहर मौजूद महिलाओं को आए दिन हो रहे साइबर अपराध की घटित घटनाओं से सतर्कता बरतने व संबंधित फोन मैसेज या किसी के बहकावे में ना पढ़ते हुए सन्दिग्ध मिलने वाले व्यक्तियों को संबंधित बैंक के कर्मचारी अथवा पुलिस को सूचित करें जिससे कि उनके विरुद्ध कार्यवाही किया जा सके किसी भी प्रकार से महिलाओं के उत्पीड़न या उनके भावनाओं के साथ खेलने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी उसी दौरान महिला सशक्तिकरण संबंधित सरकारी टोल फ्री नंबर ओं की जानकारी देते हुए हुए बताया कि इन नंबरों पर तत्काल फोन करके संबंधित समस्याओं को अवगत कराएं किसी भी अन्य अज्ञात व्यक्ति को अपना आधार कार्ड या अपना ओटीपी ना बताए फोन आने पर ऐसी कुछ बातें होती हैं तो फोन व तुरंत काटते हुए संबंधित बैंक पर पहुंचकर वहां के कर्मचारियों से ही मिलकर काम करवाएं वही सरोज ने बताया कि बैंक में इधर-उधर संदिग्ध मिलने वाले व्यक्तियों की तलाशी लेते हुए उनके आधार नंबर के साथ नाम पता नोट कराते हुए हिदायत दिया गया।