उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर मंगलवार को एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने महिला को बचा लिया और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई चल रही थी। विधानसभा के बाहर सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त था। लेकिन इसी दौरान सारी सुरक्षा को धता बताते हुए एक महिला आत्मदाह के लिए विधानसभा के बाहर पहुंच गई। वह अपने ऊपर ज्वलनशीन पदार्थ उड़लने लगी तो सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसे रोकते हुए पकड़ लिया। वह उनसे खुद को छुड़ाने का प्रयास करती रही है, लेकिन महिला पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़कर संबंधित थाना भिजवाया।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि महिला बागपत जिले की रहने वाली है। वह किसी वजह से आत्मदाह करने के लिए यहां आई थी, इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।