दुबई। दुबई में काम करने वाले भारत के उत्तर प्रदेश के युवक मोहम्मद आदिल खान की किस्मत लॉटरी से बदल गई है। आदिल ने संयुक्त अरब अमीरात में बंपर लॉटरी जीती है। वह फास्ट-5 लॉटरी का पहला विजेता बन गया। उसे अगले 25 साल तक हर माह 5.5 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे।
फास्ट-5 लॉटरी कंपनी ने गुरुवार को विजेताओं के नाम की घोषणा की। इसमें आदिल का नाम भी शामिल है। आदिल खान दुबई में एक रियल एस्टेट कंपनी में इंटीरियर डिजाइन सलाहकार है। आदिल को लॉटरी जीतने के बाद प्रति माह 25 हजार दिरहम यानी 5,59,822 रुपये दिया जाएगा। लॉटरी जीतने के बाद से आदिल खुश है। उसका कहना है कि वह अपने परिवार में कमाने वाला इकलौता व्यक्ति है। कोविड 19 महामारी के दौरान उसे भाई का निधन हो चुका है।
फास्ट-5 मेगा पुरस्कार का आयोजन करने वाले टाइचेरोस के मार्केटिंग प्रमुख पॉल चैडर ने कहा कि आठ सप्ताह से भी कम समय में फास्ट-5 के विजेताओं की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। पॉल चैडर ने कहा कि पुरस्कार विजेता को हर साल अगले 25 वर्ष तक नियमित पांच लाख रुपये से अधिक का भुगतान हम करेंगे।