उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में आर्यावर्त बैंक के ब्रांच मैनेजर को लोन के बदले घूस लेने के एक मामले में सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई को हमीरपुर के रहने वाले मुकेश कुमार ने यह शिकायत दर्ज की थी की हमीरपुर के आर्यावर्त बैंक में उसने अपनी पत्नी आरती देवी के नाम से कारोबार के लिए₹200000 का ऋण लेने के लिए आवेदन किया था। अगस्त में उसका लोन स्वीकृत हो गया पीड़ित ने उसमें से ₹100000 निकल भी लिए थे।
यह रुपए निकालने के बाद ब्रांच मैनेजर सचान ने अपने एक दलाल विनोद द्विवेदी के जरिए उनसे संपर्क किया और उनसे ₹25000 की घोष मांगी घोषणा मिलने की दशा में बाकी रुपए न निकलने की देने की धमकी दी इसके बाद मुकेश ने सीबीआई की एंट्री कलेक्शन ब्रांच से संपर्क कर इसकी शिकायत की इसके बाद यह कार्रवाई हुई