सीतामढ़ी बिहार से चलकर आनंद बिहार नई दिल्ली को जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस का फतेहपुर रेलवे स्टेशन और टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव 24 सितम्बर से खागा रेलवे स्टेशन पर होगा।
इसका पूरा श्रेय जिले की सांसद और उपभोक्ता मामले, खाद एवं सार्वजनिक वितरण व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का जाता है। उनके अथक प्रयास से जनपदवासी अब इस ट्रेन से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।
इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री को जनपदवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही बनारस से उज्जैन महाकाल एक्सप्रेस के स्टॉपेज के अलावा अन्य कई ट्रेनों को ठहराव जनता को दिलाने के लिए भी पूरा प्रयास करूंगी।
प्रयाागराज के डीआरएम ने केंद्रीय मंत्री साध्वी से 24 सितम्बर को मुरी एक्सप्रेस को खागा स्टेशन पर हरी झंडी दिखाने का आग्रह किया है।