पयागपुर थाना क्षेत्र के खुटेहड़ा स्थित गोण्डा बहराइच मार्ग पर बुधवार को बस और ट्रैक्टर ट्राली की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार दो बच्चों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोण्डा जनपद से सवारी लेकर रोडवेज बस बहराइच के लिए बुधवार को रवाना हुई। बस गोण्डा-बहराइच मार्ग पर पयागपुर थाना क्षेत्र के खुटेहड़ा स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास पहुंची थी तभी ट्रैक्टर ट्राली से बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए बहराइच अस्पताल में भर्ती कराया है।
डॉक्टरों ने इलाज के दौरान गोण्डा के पटेल नगर निवासी जमाल के पुत्री सना (02) और ग्राम मोहम्मद नगर डीहा गांव निवासी शिवम (08) को मृत घोषित कर दिया है। हादसे में जमाल की पत्नी शबनम, राम खेलावन और उनकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी नैना, बिहार निवासी सौरभ, गोण्डा निवासी मीना, अर्पित मौर्य सहित 12 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।
एसपी सिटी ने बताया कि हादसे में एक बच्ची समेत दो बालकों की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोग घायल हैं। सभी का इलाज चल रहा है।