जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल सीआईबी प्रयागराज तथा जीआरपी की टीम ने 06 किलो गांजा के साथ तीन लोगों को पकड़ा है। गांजा की अनुमानित कीमत 60,000 रू. बतायी जा रही है।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि ट्रेन में हो रही गांजा तस्करी की रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल सीआईबी प्रयागराज तथा जीआरपी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उक्त कार्यवाही प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे के आदेशों के अनुपालन में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल के निर्देशन में आज क्राइम विंग प्रयागराज व जीआरपी प्रयागराज के साथ संयुक्त कार्यवाही में प्रयागराज जक्शन के प्लेटफार्म 2-3 के पश्चिम दिशा के जंक्शन बोर्ड के पास से पकड़े गये।
तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में आदित्य कुमार पुत्र सहदेव सविता निवासी मोहल्ला नई बाजार कस्बा खागा जिला फतेहपुर, अंकुश यादव पुत्र स्व0 राजेश यादव निवासी मोहल्ला नई बाजार कस्बा खागा जिला फतेहपुर एवं बबलू नाथ पुत्र बाबुला नाथ निवासी खुदडा थाना खुदडा जिला खुर्दा, उड़ीसा बताया है। तीनों के खिलाफ जीआरपी थाना प्रयागराज में उक्त प्रकरण पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।