मा० मुख्यमंत्री जी के 27 नवम्बर, 2024 को प्रयागराज आगमन पर नगर निगम परिसर के कण्ट्रोल रूम में सॉलिड वेस्ट निस्तारण कण्ट्रोल रूम, स्मार्ट सिटी के जन-शिकायत प्रणाली एप्प के लोकार्पण के अवसर पर रसूलाबाद श्मशान घाट का नाम परिवर्तन का विषय भी चर्चा में रहा। जिस पर महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी द्वारा इस विषय में नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त विषय में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। मा० महापौर के निर्देश के कम में निगम परिषद रिकार्ड में पारित किये गए संकल्प में रसूलाबाद घाट नाम-परिवर्तन ष्चन्द्रशेखर आजाद घाट सर्वसम्मति से पारित किया हुआ दर्ज पाया गया।
महापौर जी द्वारा सर्वसम्मति से पारित सदन के संकल्प के अनुसार रसूलाबाद घाट का नाम चन्द्रशेखर आजाद घाट किये जाने का निर्देश देते हुए यह घोषित किया गया कि उक्त स्थल पर शीघ्र ही पत्थर का शिलापट्ट स्थापित करते हुए इसका अनावरण सुनिश्चित कराया जायेगा