उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर मठ में भेजने की बात करने वाले ओमप्रकाश राजभर की एनडीए में वापसी हो गई है। एनडीए में वापसी के बाद उन्होंने पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद ओमप्रकाश राजभर ने योगी आदित्यनाथ के जबरदस्त तरीके से तारीफ की।
उन्होंने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तरक्की कर रहा है। आपको बता दें कि पिछले दिनों ओमप्रकाश राजभर की एनडीए में वापसी हुई थी। दिल्ली में आयोजित एनडीए की बैठक में वे शामिल भी हुए थे। इसके बाद लगातार में दावा कर रहे हैं कि 2024 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।
मुलाकात के बाद राजभर ने ट्वीट कर कहा कि NDA में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाक़ात हुई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान भर/राजभर जाती को अनुसूचित जनजाति का दर्जा( इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश का पालन) के लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने पर सहमति बनी है।