आतिफ के कब्जे पर बने फ्लैट की चाबी, लाभार्थियां को आज देंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज आएंगे। सीएम माफिया अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज में मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए तैयार 76 फ्लेट्स के लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे। इसके अलावा लीडर प्रेस मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। 226 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी करेंगे।

फ्लैटों के लिए पिछले साल 30 जून से 31 जुलाई तक आवेदन लिए गए थे। इसके लिए 150 रुपये पंजीकरण शुल्क और 5000 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था। फ्लैटों के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 6071 पर पहुंच गई थी। लूकर गंज में बानी यह इमारत 3 मंजिल की है। इसमें प्रत्येक फ्लैट का कवर एरिया 22.77 वर्गमीटर है। योजना के अंतर्गत फ्लैट के लिए आवंटी को कुल साढ़े तीन लाख रुपये पीडीए को भुगतान करने होंगे। इसमें 45 हजार रुपये आवंटन के समय और शेष बचे तीन लाख रुपये छह माह की किस्त में देनी होगी।

इन्हें भी पढें

अतीक के कब्जे से मुक्त जमीन पर बने फ्लैट की चाबी सौंपेंगे योगी

माफिया अतीक की बहन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया