आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में एक भक्त ने दानपात्र में 100 करोड़ रुपये का चेक डाल दिया था । मंदिर प्रबंधन ने जब चेक को तो खुशी की लहर दौड़ गई।
इसके बाद चेक को कैश कराने के लिए मंदिर प्रबंधन के लोग बैंक में पहुंचे और चेक को कैश करने के लिए दे दिया. कोटक महिंद्रा बैंक के इस चेक को जब बैंक वालों अकाउंट चैक किया तो जानकर हैरान रह गए कि भक्त के खाते में सिर्फ 17 रुपये थे। चेक की तस्वीर गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आई, और इस पर बोड्डेपल्ली राधाकृष्ण नाम के शख्स का साइन था। भक्त ने कोटक महिंद्रा बैंक के इस चेक पर तारीख नहीं लिखी है। चेक से पता चलता है कि इसे जमा करने वाले शख्स का अकाउंट विशाखापत्तनम में बैंक की ब्रांच में है।
बस फिर क्या था इसके बाद इस चेक की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और देखते ही देखते पूरे शहर में यह चर्चा का विषय बन गया।