उत्तर प्रदेश के भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी थाना/ इकाई द्वारा अजय कुमार, उपनिरीक्षक ना०पु०, थाना महुवाडीह, जनपद वाराणसी को मडौली चौकी महुवाडीह से 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमें में धारा बढाकर केस मजबूत करनें के एवज मे तथा पैसा न मिलनें पर एफ0आर0 लगाने की बात पर रिश्वत की मांग की जा रही थी। अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।