उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में हावड़ा से ग्वालियर जा रही चंबल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में कुछ सपेरे चढ़ गए। वह बोगी में बैठे हुए यात्रियों से पैसे मांगने लगे कुछ यात्री ने तो पैसे दे दिए कुछ नहीं पैसे नहीं दे दिए।। इसके बाद कुछ यात्रियों से उन सपेरे की बहस होने लगी और उसके बाद क्या था इन सपेरे ने सांप जनरल बोगी में छोड़ दिए ।
जब यात्रियों ने सांपों को इधर-उधर रेंगते देखा तो पूरी बोगी में अफरा तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे कुछ लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दे दी।
कोच में सवार एक यात्री ने झांसी कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दे दी। जैसे ही ट्रेन महोबा पहुंचने को हुई सपेरों ने अपने सांप पकड़कर लिया और आउटर पर उतरकर भाग निकले। महोबा पहुंचने पर जीआरपी ने ट्रेन के जनरल कोच की चेकिंग की। लेकिन ना वहां सपेरे मिले और नहीं साफ-साफ जीआरपी इन सफरों की तलाश कर रही है। जीआरपी करना है जल्दी इन सपनों को पकड़ लिया जाएगा।