बरावफात जुलूस के दौरान पथराव, छह गिरफ्तार

अकबरूदीन ओबैसी का विवादित हेट स्पीच बजाने का मामला

जिले के कसया नगर में गुरुवार को बरावफात जुलूस के दाैरान अकबरूदीन ओबैसी का विवादित हेट स्पीच बजाने को लेकर हिंदू व मुस्लिम युवकों के बीच विवाद के बाद पथराव हो गया। कोई हताहत नहीं हुआ है। मामले को लेकर तनाव बना हुआ है। पुलिस ने पथराव करने वाले आधा दर्जन युवकों को उठाया है। शांति बनाए रखने के लिए नगर में दो प्लाटून पीएसी एवं जिले के सभी थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। एसपी धवल जायसवाल थाने पर कैंप किए हुए हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। बवालियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

पडरौना रोड पर नवीन सब्जी मंडी के पास नौका टोला से ट्राली पर जुलूस सज कर नगर में भ्रमण के लिए निकला। इसमें एक ट्राली पर एक नाबालिग युवक हाथ में एक तख्ती लिए था जिस पर बोल्ड अक्षरों में लिखा है ’15 मिनट याद आया’। उसी ट्राली पर बंधे डीजे साउंड से हैदराबाद के विवादित मुस्लिम नेता अकबरूद्दीन ओवैसी का पूर्व में दिए गए हेट स्पीच का ऑडियो भी बज रहा था। जुलूस नेशनल हाइवे चौराहा से वापस होकर गोला बाजार पहुंचा था कि बज रहे ऑडियो को लेकर कुछ हिंदू और मुस्लिम युवकों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद जुलूस में शामिल युवक दौड़ते और नारा लगाते हुए राम जानकी मठ मंदिर के समीप नर्वदेश्वर प्रसाद नामक एक व्यक्ति के मकान पर पहुंचे और पथराव किया। इससे उनकी एस्बेस्टस का छत टूट गई। घर के अंदर तक ईंट बिखरे पाए गए। इस घटना को लेकर पूरे नगर में तनाव हो गया। इन सारे घटनाक्रम का वीडियो एवं तस्वीर वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला। ताबड़तोड़ छापेमारी कर आधा दर्जन बवाली युवकों को हिरासत में लिया है।

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया गया है। सीसी कैमरा में चिह्नित अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। नगर में तनाव जैसी कोई स्थिति नहीं है। उपद्रव करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।