। उत्तर प्रदेश की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने सोमवार को अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित करने वाले छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 234 प्री-एक्टिवेटड भारतीय सिम और 09 नेपाली सिम बरामद किया है।
एटीएस के मुताबिक, प्रदेश के कुछ जिलों में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने, जिसमें अन्तरराष्ट्रीय गेटवे को बाईपास करते हुए इंटरनेट कॉल को लोकल वाइस कॉल में परिवर्तित कर कॉल कराया जा रहा है। इसके लिए एटीएस की वाराणसी, आजमगढ़ और प्रयागराज की फील्ड इकाई को सक्रिय किया गया। इस दौरान पता चला कि आजमगढ़ और मीरजापुर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज एवं वर्चुअलों नम्बर के माध्यम से इंटरनेशल गेटवे को बाईपास कराकर विभिन्न देशों से अन्तर—राष्ट्रीय कॉल करायी जा रही है। इसकी वजह से कॉलर पहचान नहीं और राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।
एटीएस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ जिले की कोतवाली, सरायमीर, निजामाबाद और सिधारी थानाक्षेत्रों में बीतीरात को स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश देकर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम आजमगढ़ निवासी नदीम अहमद, दीवान बसर खां, शमीम, कलीम, फारूख करीम और मीरजापुर निवासी मुन्ना कुरैशी बताया है। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।