संगम प्रवाह संवाददाता। सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शुआट्स) के निदेशक प्रशासन विनोद बी लाल को प्रयागराज पुलिस ने रविवार को मोहनलालगंज स्थित फार्म हाउस शांति कुंज से गिरफ्तार कर लिया।
विनोद बी लाल के ऊपर धर्म परिवर्तन करने ,जानलेवा हमला करने और करोड रुपए की ठगी समेत कई मुकदमे दर्ज है। इससे पहले भी बीवी लाल जेल जा चुके हैं। हालांकि बाद जमानत मिल गई। एक्सिस बैंक में करोड रुपए का गबन का मामला भी काफी चर्चा में बना रहा।
बी वी लाल के ऊपर छात्रों के ऊपर गोली चल देने का भी संगीन आरोप लगा था। उन पर यह भी आरोप था कि उन्होंने कॉलेज की छात्रावास में लड़कों के ऊपर लाठी चलाई। जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
एक महिला ने शुआट्स के कुलपति आरबी लाल और उनके भाई विनोद बी लाल, मो. रिजवान, राजकरण तथा तीन अज्ञात के खिलाफ घूरपुर थाने में धर्म परिवर्तन कराने और छेड़खानी में घूरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
बीवी लाल के ऊपर वहीं के छात्र रहे सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने भी कई गंभीर आरोप लगाए थे ।उन्होंने कालेज के तमाम अधिकारियों के ऊपर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था ।कुछ दिन पूर्व भी उन्होंने बी वी लाल के ऊपर उनकी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि नए पुल पर उनके ऊपर बीवी लाल के द्वारा गाड़ी दबाने का प्रयास किया गया ।
वहीं दूसरी ओर बीवी लाल की गिरफ्तारी के बाद फतेहपुर पुलिस भी सक्रिय हो गई है वह जल्दी बीवी लाल को हिरासत में लेकर सामूहिक धर्मांतरण मामले में उनसे पूछताछ कर सकती है।