वीरभूमि झांसी से 30 सितम्बर को शुरू हुई विश्व हिन्दू परिषद की ओर से शौर्य जागरण यात्रा 5 अक्टूबर को कानपुर महानगर में पहुंचेगी। यह जानकारी बुधवार शाम को विहिप कानपुर के प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख ओमेन्द्र अवस्थी ने दी।
उन्होंने बताया कि बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्रा कानपुर प्रान्त के 21 जिलों का लगभग 2000 किलोमीटर लम्बा भ्रमण करते हुए प्रभु श्रीराम जी की तपोभूमि चित्रकूट धाम से होते हुए बाबा विश्वनाथ के धाम काशी में 10 अक्टूबर को पहुंचकर संपन्न होगी। शौर्य जागरण यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है, यह यात्राएं पूरे भारतवर्ष में हो रही है।
उन्होंने बताया कि स्थान-स्थान पर धर्मप्रेमी सनातन भगिनी बन्धु यात्रा में सबसे आगे चल रहे, रथ में विराजमान श्री बलवंत हनुमान जी महाराज की आरती उतार कर पुष्पवर्षा कर स्वागत कर रहे हैं। भावविभोर राष्ट्रप्रेमी भगिनी बन्धु स्थान-स्थान पर अपने वाहनों संसाधनों से आकर यात्रा में सम्मिलित होते हैं। सभी प्रखंडों से भी ऊर्जावान जनमानस यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं। यात्रा के साथ पूज्य संत भी चल रहे हैं, उनका आशीर्वाद भी दोनों सभाओं में प्राप्त होगा।
कानपुर महानगर में यह यात्रा 5 अक्टूबर को प्रातः नानाराव से आरंभ होकर तय मार्ग से होते हुए पूर्वाह्न 11:00 बजे बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर पहुंचेगी। वहां पर विशाल सभा संपन्न होगी। इसके बाद तय मार्ग से ही भ्रमण करते हुए सायं 5:00 बजे रतन लाल शर्मा स्टेडियम किदवई नगर पहुंचेगी। वहां पर भी विशाल सभा संपन्न होगी।