जनपद बांदा में बुधवार सुबह पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कला गांव के मजरा गुरगंवा में बड़ा हादसा हो गया। यहां यमुना नदी में कजलियां खोंटने गए सात बच्चे पैर फिसल जाने से नदी में बह गए। किसी तरह से तीन बच्चों को बचा लिया गया, जबकि चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना से मृत बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पाकर एसडीएम-एसपी को समेत भारी पोस्ट पहुंच गया है। नदी में बहे चार बच्चों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिनको देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में सूर्यांश (05)पुत्र लवलेश, पुष्पेंद्र (08)पुत्र दिनेश निवासी अरबई जिला महोबा, राखी (19) पुत्री रामकृपाल, विजय लक्ष्मी (14) पुत्री राम विशाल शामिल है। वहीं विवेक (08) पुत्र रामशरण अभी तक नहीं मिल पाया जिसकी खोजबीन जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आज सुबह से ही कजलियां खोटने के लिए यमुना नदी के किनारे भारी भीड़ थी तभी यह हादसा हुआ। बच्चों को डूबता देखकर नदी में मौजूद लोगों ने मनीष की 12 वर्षीय बेटी पावनी व रामऔतार की 11 वर्षीय बेटी आकांक्षा को समय रहते पानी से बाहर निकालकर बचा लिया। रामविशाल की 14 वर्षीय बेटी विजय लक्ष्मी व उसके फुफेरे भाई आठ वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र दिनेश निवासी ग्राम अरबई, गुरगवां के लवलेश के पांच वर्षीय पुत्र सूर्यांश व रामकृपाल की 19 वर्षीय पुत्री राखी को पानी से बाहर निकालने में देर हो गई जिसके कारण इनकी मौत हो गई।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि यहां आज कजलिया का त्यौहार मनाया जा रहा है। इसके लिए यमुना नदी किनारे सात आठ बच्चे जब कजरिया खोंट रहे थे। तभी एक बच्चे का पैर फिसल गया, जिसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक सभी नदी में बह गए। इनमें से दो बच्चों को बचा लिया गया था। चार बच्चों की डेड बॉडी मिल गई है जबकि एक की तलाश की जा रही है।