जम्मू कश्मीर में लगातार तीसरे दिन जोरदार बारिश हो रही है। इसी बीच दो सैनिक पुंछ इलाके में पेट्रोलिंग करने के दौरान उफनती नदी पार कर रहे थे। नदी पार करने के दौरान दोनों पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए और पानी में बह गए है। बहने वाले सैनिकों में से एक की पहचान नायब सूबेदार कुलदीप सिंह के रूप में हुई है जबकि दूसरे की जानकारी नहीं मिल सकी है। अधिकारियों से ये जानकारी मिली है।
वहीं इस घटना के बाद भारतीय सेना के 16 कॉर्प्स ने जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। 16 कॉर्प्स ने बह गए जवानों के लिए ट्विट करते हुए लिखा कि व्हाइट नाइट कॉर्प्स के कमांडर और सभी रैंक के अधिकारी नायब सूबेदार कुलदीप सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते है। जानकारी के मुताबिक पुंछ के सुरानकोटे के पोशाना में सैनिक नाला पार कर रहे थे और तभी अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए और ये हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक सेना, स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस ने नागरिकों को भी सलाह दी है कि भारी बारिश के कारण नदी और नालों से दूर रहें।