सदर बाजार थाना इलाके के मंदिर में प्रभु श्री राम की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने तोड़ दी। मूर्ति को तोड़ने के बाद जूते की माला पहनाई। घटना से आक्रोशित हिन्दू संगठनों और इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न है। जिन लोगों ने मूर्ति को तोड़कर ऐसी हरकत की है, उनके खिलाफ ग्रामीण कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिरनी बाग स्थित मन्दिर है। उसमें श्रीराम की मूर्ति स्थापित है। रोजाना की तरह मंगलवार को जब मंदिर के पुजारी मंदिर पहुंचे तो देखा कि मूर्ति खंडित है। मूर्ति में जूते की माला पहनाई गई है। इस घटना के बाद मंदिर में सैकड़ों ग्रामीण और हिन्दू संगठन के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। हिन्दू नेता राजेश अवस्थी ने घटना पर आक्रोश जताते हुए चौबीस घंटे के भीतर असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग उच्च आधिकारियों से की है।
एसपी सिटी ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है। मंदिर कमेटी के पदाधिकारी गौरव त्रिपाठी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। मामले के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस सेल, थाना सदर बाजार एवं थाना चौक कोतवाली पुलिस की टीम को भी लगाया है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।