जिले में रविवार की रात से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी रूक-रूककर हुई है। इसकी वजह से कई जगहों पर पानी भर गया है। रेलवे ट्रैक पर भरे पानी की वजह से कई ट्रेनें आसपास के स्टेशनों पर ही कई घंटों तक खड़ी रही है। हालांकि इसकी वजह रेलवे लाइन का एक पोल भी टूटना बताया गया है। बारिश के चलते गंदा पानी लोधेश्वर महादेव के शिवलिंग के पास तक पहुंच गया, जिससे श्रद्धालुओं में नाराजगी देखने की मिली। मकान की कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई है,जबकि दो अन्य घायल हैं।
जिले के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाले नए साइक्लोन की वजह से उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। यह बारिश अगले सात दिन तक ऐसे ही रहने की संभावना जतायी है। रविवार की रात से हो रही बारिश से जिले के घंटा घर मोहल्ले में जमुरिया नाले में आए उफान के बाद कई घर टापू बन गए हैं। सैकड़ों घर टापू बन गए हैं। कुछ लोग तो घर में ही कैद हो गए है, जिन्हें खाने-पीने की समस्याएं हो गई है। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम स्थनानीय लोगों को घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। मूसलाधार बारिश से रेल की पटरियों पर पानी भर जाने के कारण कई ट्रेनें आसपास के रेलवे स्टेशनों में कई-कई घंटों तक खड़ी रही। इनमें ग्वालियर बरौनी, बरौनी लखनऊ, इंटरसिटी व कई एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
आरपीएफ बुढ़वल ने बताया कि चौकाघाट स्टेशन से लेकर छोटे-छोटे स्टेशनों पर खड़ी रही ट्रेनों को धीरे-धीरे एक-एक करके निकाला गया।
लोधेश्वर महादवेवा मंदिर में घुसा पानी
सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में भी बारिश के चलते गंदा पानी मंदिर के अंदर भर गया। इससे श्रद्धालुओं में काफी नाराजगी है। भक्तों का कहना है कि कुछ लोगों ने अवैध तरीके से मंदिर के नीर निकलने वाली जगह पर कब्जा कर बिल्डिंग बना ली है। इसकी वजह जिससे यहां पानी भर जाता है। काफी मशक्कत के बाद इंजन चला कर मंदिर के पानी को बाहर निकाला गया।
कच्ची दीवार गिरने से दो मरे
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के कस्बा गदिया ग्राम जसमंडा निवासी सोनेलाल की कच्चे मकान की दीवार गिरी। मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।