संसद पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस सहित ‘इंडिया’ घटक दलों के सांसदों ने किया स्वागत
। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाल किए जाने के बाद वह सोमवार को संसद भवन पहुंचे। जहां कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के संगठन ‘इंडिया’ के सांसदों ने उनका स्वागत किया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद पहुंचते ही परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद वह कार्यवाही में शामिल होने के लिए लोकसभा पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट से रोक लगाए जाने के बाद आज उनकी लोकसभा सदस्यता को बहाल कर दिया गया। निचली अदालत के मोदी सरनेम मानहानि मामले में दो साल की सजा मिलने के बाद उनकी जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। इसके बाद उन्हें सरकारी बंगला भी खाली करना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट ने चार अगस्त को उनकी दो साल की सजा पर रोक लगा दी थी। लोकसभा सचिवालय ने आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संबंध में उनकी सदस्यता बहाल करने की घोषणा की। राहुल गांधी को मार्च में अपनी सदस्यता खोनी पड़ी थी।