“कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता होने के बाद जिस बंगले 12 तुगलक लेन में रहते थे अलॉट कर दिया गया था. अब राहुल गांधी ने अपना पुराना बंगला लेने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए राहुल गांधी ने लोकसभा हाउसिंग सोसायटी को पत्र लिख कर उस बंगले को लेने से इंकार कर दिया है।
राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के बाद 8 अगस्त को लोकसभा की हाउसिंग सोसायटी ने उन्हें 12 तुगलक लेन वाला बंगला अलॉट कर दिया है. जब उनसे बंगला को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था पूरा हिंदुस्तान ही मेरा घर है