प्रयागराज। नशीली दवाओं, नकली दवाओं और ऑनलाइन दवाओं की बिक्री के विरोध में प्रयागराज फार्मासिस्ट वेलफेयर फाउंडेशन ने आवाज उठाई है। संगठन की ओर से इसके लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया है। इसमें मांग की गई है कि ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का पालन कराया जाए जिससे आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके।
ज्ञापन देने वालों में प्रयागराज के अध्यक्ष आशीष पांडेय जनपद में बड़े पैमाने पर ऐसे मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं जो बिना फार्मासिस्ट के हैं। विभाग से लाइसेंस लेने के लिए फार्मासिस्ट की डिग्री तो लगाई जाती है लेकिन हकीकत में वह फार्मासिस्ट उस मेडिकल स्टोर पर बैठता ही नहीं, इससे मरीजों को दवा देने में लापरवाही भी होती है इसलिए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।
संगठन के सचिव प्रवीण मिश्रा, शशांक केशरी व चंद्रबली सिंह ने कहा कि इन दिनों ऑनलाइन दवा बिक्री पर जोर दिया जा रहा है जो आमजन के लिए खतरनाक है। फार्मासिस्टों ने कहा कि इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की आवश्यकता है। बिना फार्मासिस्ट के दवा देना यह गलत है लेकिन यहां ऑनलाइन दवा मनमाने ढंग से बेचा जा रहा है। कुछ मेडिकल स्टोर संचालक महंगे दामों में नशीली दवाएं भी बेच रहे हैं जिसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा है।
ऐसे मेडिकल स्टोर संचालकों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई भी करने की जरूरत है। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह, प्रदेश सचिव अनस अहमद, संरक्षक अरविंद पांडेय, बालेंदु भूषण मिश्रा, शशांक केशरी आदि ने इस पर विचार करते हुए एक्शन लेने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में प्रयागराज के अध्यक्ष आशीष पांडेय जनपद में बड़े पैमाने पर ऐसे मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं जो बिना फार्मासिस्ट के हैं। विभाग से लाइसेंस लेने के लिए फार्मासिस्ट की डिग्री तो लगाई जाती है लेकिन हकीकत में वह फार्मासिस्ट उस मेडिकल स्टोर पर बैठता ही नहीं, इससे मरीजों को दवा देने में लापरवाही भी होती है इसलिए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।
संगठन के सचिव प्रवीण मिश्रा, शशांक केशरी व चंद्रबली सिंह ने कहा कि इन दिनों ऑनलाइन दवा बिक्री पर जोर दिया जा रहा है जो आमजन के लिए खतरनाक है। फार्मासिस्टों ने कहा कि इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की आवश्यकता है। बिना फार्मासिस्ट के दवा देना यह गलत है लेकिन यहां ऑनलाइन दवा मनमाने ढंग से बेचा जा रहा है। कुछ मेडिकल स्टोर संचालक महंगे दामों में नशीली दवाएं भी बेच रहे हैं जिसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा है।
ऐसे मेडिकल स्टोर संचालकों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई भी करने की जरूरत है। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह, प्रदेश सचिव अनस अहमद, संरक्षक अरविंद पांडेय, बालेंदु भूषण मिश्रा, शशांक केशरी आदि ने इस पर विचार करते हुए एक्शन लेने की मांग की है।