शुक्रवार को पुलिस ने सामूहिक धर्मांतरण के मामले में फरार चल रहे शुआट्स के प्रोफेसर इम्तियाज को लखनऊ से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज क्षेत्र स्थित चर्च में 14 अप्रैल 2022 को सामूहिक धर्मान्तरण का मामला उजागर हुआ था।
आपको बताते चले कि जिले के हरिहरगंज स्थित चर्च में धर्मांतरण के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने पैसे और नौकरी का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने वाले मास्टर माइंड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सहित आधा सैकड़ा से अधिक लोगो को मुलजिम बनाते हुए साक्ष्य इकट्ठा कर सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई की थी।पुलिस ने 35 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धर्मांतरण कराये जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था, वहीं 26 आरोपियों को हाई कोर्ट व जिला जज कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी। जिसकी विवेचना तत्कालीन इंस्पेक्टर अमित मिश्रा कर रहे थे।
आज सदर कोतवाल समशेर बहादुर सिंह और एसओजी ने वांछित चल रहे प्रोफेसर मो0 इम्तियाज को अरेस्ट कर कार्रवाई की है। यह लोग गरीब बस्तियों में पहुंच लोगो को पैसा और नौकरी सहित अन्य सामग्री देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करते थे। लगभग एक वर्ष पूर्व चर्च में धर्म परिवर्तन की सूचना मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगो ने हंगामा काट चर्च के पादरी सहित आधा सैकड़ा लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
जांच के बाद इस मामले में पुलिस ने प्रयागराज की यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सहित कई बड़े चेहरे सामने आए, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुर्की की नोटिस चस्पा कर धर्मांतरण के मास्टर माइंड को कोर्ट के सामने पेश किया था। आज प्रोफेसर मो0 इम्तियाज को कोर्ट से 82 CRPC के तहत कोर्ट से जारी नोटिस के बाद कोतवाली पुलिस और एसओजी ने गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश कर कार्रवाई की है।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि सामूहिक धर्मांतरण के मामले में न्यायालय के आदेश के बाद भी फरार चल रहा था जिसके खिलाफ कोर्ट के द्वारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई भी की गई थी लेकिन उसके बावजूद भी प्रोफेसर ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया। जिसे कोतवाली पुलिस व एसओजी ने आज लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।
प्रोफेसर इम्तियाज को जेल भेज दिया गया है।