प्रयागराज एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की होलागढ़ क्षेत्र में इमरजेंसी लैंडिंग करने पड़ी। एयर फोर्स को हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग तकनीकी खराबी होने के कारण होलागढ़ में पावर हाउस के पास खेतों में करना पड़ा। इमरजेंसी लैंडिंग में हेलीकॉप्टर में सवार वायु सेवा के पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है ।अचानक हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया और लोग हेलीकॉप्टर के पास पहुंच गए और वहां बहुत भीड़ इकट्ठा हो गई। हालाकि की कुछ ही समय में वायु सेवा में हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी को दूर कर लिया।