प्रयागराज मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 8 एवं 9 सितम्बर को किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 2129 यात्रियों को अनियमित एवं बिना टिकट पकड़ा गया। जिनसे जुर्माना स्वरूप 13,20,540 रुपए वसूल किए गए। वहीं दूसरी तरफ 29 यात्रियों को अनबुक्ड लगेज मे पकड़ कर उनसे भी 4700 रू. एवं गंदगी फैलाने के जुर्म में 35 लोंगो को पकड़कर 3500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि प्रयागराज मण्डल अपने विभिन्न स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है। बिना टिकट तथा अनियमित यात्रियों कि वजह से गाड़ियों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है तथा रेल राजस्व का भी काफी हानि होती है। इस प्रकार गलत तरीके से यात्रा करने वालों के खिलाफ मण्डल द्वारा सतत चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है। उन्होंने कहा कि सभी रेल यात्रियों से अपील है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें।