मौदहा कोतवाली क्षेत्र की इचौली पुलिस चौकी के दरोगा के स्थानांतरण की मांग को लेकर जगह-जगह लगाये गए पोस्टर लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन पोस्टरों में दरोगा पर तमाम तरह के घूसखोरी के आरोप लगाते हुए स्थानांतरण करने की मांग की गई है। हालांकि दरोगा का नाम नहीं दर्शाया गया है।
इन दिनों मौदहा कस्बा के तहसील परिसर, रेलवे स्टेशन, बसस्टैंड, बड़ा चौराहा सहित अन्य दर्जनों स्थानों तथा इचौली व गुसियारी गांवों में एक दरोगा के खिलाफ लगाये गए पोस्टर लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन पोस्टरों में दरोगा को घूसखोर बताते हुए ऐसे कुछ लोगों के नाम दर्शाये गये हैं, जिनसे दरोगा द्वारा घूस लेने की बात लिखी है।
पोस्टर में लिखा है कि इचौली चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज की गुण्डागर्दी सरेआम चल रही है। अपराधियों को सह दिये हुए हैं। स्टेशन की चोरी में रामभजन पाल के लड़के को दस हजार रुपये लेकर छोटा सा केस लगाकर छोड़ दिया और रज्जू मिश्रा पुत्र छोटेलाल मिश्रा को गांजा दिखाकर झूठा फंसा दिया। जो तीन महीने से जेल में है।
दरोगा द्वारा निरीह जनता को परेशान किया जा रहा है। हम सभी ग्रामवासी इनकी तैनाती से त्रस्त हैं। दरोगा को सस्पेंड कर उनकी स्पेशल जांच कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये। निवेदक समस्त ग्राम वासी इचौली। अचानक इन पोस्टरों पर लोगों की नजर पड़ने से अब ये चर्चा का विषय बन गए हैं।