मुम्बई से शुक्रवार को वाराणसी आ रही अकासा एयरलाइंस के विमान में बम की सूचना पर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हड़कम्प मच गया। विमान की एयरपोर्ट पर तत्काल सुरक्षित लैंडिग कराने के साथ यात्रियों को बाहर निकाला गया।
इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की तलाशी ली तो बम की सूचना झूठी निकली। एयरलाइंस के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार विमान में बम की सूचना उन्हें सोशल मीडिया के जरिए मिली थी। एहतियातन मुंबई से वाराणसी आए विमान में सुरक्षा जांच की गई। विमान में तलाशी लेने पर कुछ नही मिला सूचना झूठी निकली। चर्चा रही कि ट्वीट के जरिए अकासा एयरलाइंस के विमान में बम की सूचना मिली। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमानों की सुरक्षा घेरा बढ़ा दी
गई।