सोनभद्र | थाना रायपुर पुलिस द्वारा पीकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही को पिकप वाहन से धक्का मारकर, जान से मारने की कोशिश करने वाले वांछित अभियुक्तगण को प्रश्रय देने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह महोदय द्वारा जनपद में अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0)के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा गठित टीम की सहायता से आज दिनांक 25.06.2023 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर पीकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही को पिकअप वाहन से धक्का मारकर, जान से मारने की कोशिश करने वाले वांछित अभियुक्तगण को प्रश्रय देने वाले अभियुक्त ईश्वर दयाल यादव पुत्र रामनियादी यादव, निवासी जमुनीनार ,थाना अधौरा, जिला कैमूर भभुआ (बिहार) उम्र लगभग 35 वर्ष को गोटीबांध तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर *मु0अ0सं0 42/2023 धारा 216 भादवि* का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया । अन्य वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -*
01. इश्वर दयाल यादव पुत्र रामनियादी यादव, निवासी जमुनीनार, थाना अधौरा, जिला कैमूर भभुआ (बिहार) उम्र लगभग 35 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
1. उ0नि0 कमल नयन दुबे, चौकी प्रभारी सरईगढ़, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 सतेन्द्र कुमार, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 सुनील यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।