माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र विधायक अब्बास अंसारी का नाम सुनकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर नाराज हो उठे। एक बैठक में भाग लेने जाते हुए ओमप्रकाश राजभर से मीडियाकर्मियों ने अब्बास अंसारी पर प्रश्न किया । इससे वह नाराज हो गए और कहा कि क्या मैं अब्बास का वकील हूं। ओमप्रकाश राजभर से मीडियाकर्मियों ने अब्बास अंसारी पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर प्रश्न पूछा था।
गौरतलब है कि अब्बास अंसारी आजकल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चर्चा के केंद्र में है। माफिया मुख्तार अंसारी पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी कर रहे हैं। जिसमें अब्बास अंसारी सह अभियुक्त है। इस मामले में सह अभियुक्त अब्बास की मऊ और गाजीपुर जनपदों में 73.43 लाख रुपये की सम्पत्ति अटैच की गयी।
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि गाजीपुर जनपद में सदर तहसील के अंतर्गत रजदेपुर देहाती मौजा में 1538 वर्ग फुट की जमीन पर बनी वाणिज्यिक बिल्डिंग और मऊ जनपद की सदर तहसील के मौजा जहांगीराबाद में स्थित 6020 वर्ग फुट का प्लाट अटैच हुआ है।