प्रयागराज में डकैती के दौरान हत्या

प्रयागराज के थरवाई थाने के हेतापट्टी बाजार में व्यवसाई की दुकान पर डकैती हो गयी , जिसमें बदमाशों ने चाकू से तीन लोगों को घायल किया। बगल के मार्केट की चौकीदार ने शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन मार डाला गया। उनकी पत्नी और नातिन को बंधक बनाकर उनके मुँह में कपड़ा डालकर रस्सी से बांध दिया गया। बदमाश वारदात के बाद भाग गए। पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम और कुत्ते की मदद से जांच शुरू कर दी है

झूंसी के बहादुर गांव के अशोक कुमार के परिवार संगठन मैं पुन्नीलाल, उनके भाई संतोष, पत्नी आरती, बेटे लक्ष्य और बेटी के साथ हेतापट्टी बाजार में रहते हैं। उनके आवास की ऊपरी मंजिल पर रहने के साथ ही नीचे कपड़ों और ज्वेलरी की दुकान है। रविवार रात को, नकाबपोश बदमाशों ने अशोक केसरवानी के घर पर हमला किया। उन्होंने उनके भाई संतोष और उनकी पत्नी आरती को बंधक बना लिया। जब वे जवेलरी और कपड़ों की दुकान में लूट करने लगे, तो अशोक, संतोष और आरती ने विरोध किया, लेकिन उन पर चाकू से हमला किया गया। तीनों को चाकू से घायल कर दिया गया है। अशोक की स्थिति गंभीर है।