मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (रविवार को) सुबह 11:15 बजे भोपाल के जम्बूरी मैदान आयोजित वृहद महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में शामिल होंगे और हितग्राहियों के बैंक खाते में रसोई गैस की राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूहों को 1400 स्कूटी वितरण और स्व-सहायता समूहों के हितग्राहियों को राशि का वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के अन्य हितग्राही वर्चुअली जुड़ेंगे।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है। बहनों को गैस कम्पनी से विक्रय दर पर ही सिलेंडर लेना होगा और फिर अंतर की राशि उनके बैंक खाते में रिफंड की जाएगी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी बहनों के खाते में अनुदान राशि ऑयल कम्पनी द्वारा डाली जाएगी और यह अनुदान राशि राज्य सरकार द्वारा ऑयल कम्पनी को दी जाएगी। ऐसी लाड़ली बहनें जो उज्जवला योजना की लाभार्थी नहीं है, उनके बैंक खाते में अनुदान राशि सीधे राज्य सरकार डालेगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान सुबह 11.15 बजे जम्बूरी मैदान में रसोई गैस की राशि का हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित करेंगे। साथ ही महिला स्व-सहायता समुह को 1400 स्कूटी वितरण और स्व-सहायता समुहों के हितग्राहियों को राशि का वितरण भी किया जाएगा।