ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों को सजा दिलाने में मुरादाबाद रेंज उप्र में अव्वल

– डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि मुरादाबाद रेंज में 611 केसों के 773 दोषियों को पुलिस और अभियोजन विभाग की संयुक्त कोर्ट में हुई सजा
। गोकशी, लूट, हत्या, डकैती, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट जैसे जघन्य अपराधों में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों को सजा दिलाने में मुरादाबाद रेंज उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर है। मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी ने बताया कि ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के पुलिस और अभियोजन विभाग की संयुक्त कोर्ट में 611 केसों के 773 दोषियों को सजा और अर्थदंड से दंडित किया गया है।

डीजीपी के आदेश पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में ऑपरेशन कन्विक्शन शुरू किया गया था। इस योजना का मकसद जघन्य अपराधों में कोर्ट में प्रभावी पैरवी करना है जिससे अभियुक्तों को कम समय में सजा दिलाई सके। एक जुलाई से लेकर तीन अक्तूबर तक मुरादाबाद रेंज में हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट और गोकशी के 611 मामलों में 773 दोषियों को सजा दिलाई जा रही है।

डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के मुरादाबाद 169 केसों 221 अभियुक्तों को सजा दिलाई जा चुकी है। इसके अलावा बिजनौर में 148 मुकदमों में 185, रामपुर में 39 केसों में 61, अमरोहा में 193 केसों में 223, संभल में 62 केसों में 83 अभियुक्तों को सजा और अर्थदंड लगाया गया है।