sangam prawah

पश्चिम बंगाल मेंबड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के टक्कर से 12 डिब्बेबेपटरी

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के जख्म अभी पूरी तरह भरे भी नहीं है और इधर बंगाल से एक और रेल हादसे की खबर सामने आ रही है. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा मेंभीषण रेल दुर्घटना हुई है. यह हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजेकी बतायी जा रही है. दो मालगाड़ियों के आपस में टकरा जाने से यह हादसा हुआ है ओडिशा के बालासोर मेंहुए भीषण ट्रेन हादसेके जख्म अभी पूरी तरह भरेभी नहीं हैऔर इधर बंगाल सेएक और रेल हादसेकी खबर सामनेआ रही है. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा मेंभीषण रेल दुर्घटना हुई है. यह हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजेकी बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, दो मालगाड़ियों के आपस मेंटकरा जानेसेयह हादसा हुआ है. बताया जा रहा हैकि टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के चालक को आई गंभीर चोटें रविवार अहले सुबह 4 बजे के करीब बंगाल के बांकुड़ा में ओंडा स्टेशन पर हुआ है. इस हाडसे में मालगाड़ी के चालक को गंभीर चोटें आई है. सूत्रों की मानेंतो एक मालगाड़ी ओंडा स्टेशन सेगुजर गु रही थी तभी दूसरे मालगाड़ी को पीछे सेजोरदार टक्कर मार दी जिससेकरीब 12 डिब्बेपटरी सेउतर गए. घटना के बाद सभी डिब्बेताश के पत्तों की तरह बिखर गए. हालांकि, टक्कर की आवाज सुनतेही कई स्थानीय लग वहां पहुंच गए