उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में सदस्य अजय कुमार शुक्ला ने कहा है कि प्रदेश के हापुड़ जिले में वकीलों के ऊपर हुए लाठी चार्ज के विरोध में प्रदेश के सभी अधिवक्ता 04 सितम्बर को हड़ताल पर रहेंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी आज प्रस्ताव पारित कर सोमवार को हापुड़ की घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य अजय कुमार शुक्ल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश के हापुड़ जिले में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज एवं विभिन्न जनपदों में अधिवक्ताओं की हत्याओं के विरोध में प्रदेश के सभी अधिवक्ता 04 सितम्बर को हड़ताल पर रहेंगे। किसी भी जिले में कहीं पर भी कोई न्यायिक कार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन की अगली रणनीति बाद में तय की जाएगी।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि हाईकोर्ट बार के अधिवक्ता हापुड़ की घटना को लेकर चिंतित व आक्रोशित हैं। बार एसोसिएशन ने कहा है कि निहत्थे वकीलों को व महिला अधिवक्ता को पुलिस द्वारा लाठियों से मारने की स्पष्ट बर्बरता के बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई न करने से अधिवक्ता क्रोधित हैं। इस कारण हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने 4 सितम्बर को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है।