कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर तीखा हमला किया. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर पर जवाब नहीं दिया. इसके बजाय, उन्होंने नेहरू जी और कांग्रेस नेताओं का मजाक उड़ाया.
खरगे ने कहा कि पीएम मोदी कहते रहते हैं कि उन्होंने सब कुछ किया है. क्या मोदी के सत्ता में आने के बाद छत्तीसगढ़ में बिजली, स्कूल आदि आए? मोदी और शाह हमारे द्वारा स्थापित सरकारी स्कूलों में पढ़े हैं, या क्या उन्होंने लंदन या ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई की? वे हमसे पूछते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 वर्षों में क्या किया? हमने केवल सब कुछ यथास्थान पर रखा था. कांग्रेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पार्टी के ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.