पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य पर भ्रष्टाचार के मामले की जांच तेजी आ गई है जांच कमेटी ने आज उनके पति आलोक मौर्य को देने के लिए बुलाया था। जांच कमेटी ने आलोक मौर्य से ज्योति मौर्य के पैसों के लेनदेन और प्रॉपर्टी से जुड़े सबूत मांगे। जिसे देने के लिए आलोक मौर्य ने जांच कमेटी से कुछ समय की मांग की है। जांच कमेटी ने आलोक मौर्य को 28 अगस्त तक सबूत देने का समय दिया है। आलोक ने एक डायरी दी जिसमे हर महीने ज्योति मौर्य के लाखों के लेनदेन का हिसाब है। 28 अगस्त को और सबूत मिलने के बाद जांच टीम सबूतों के आधार पर ज्योति मौर्य से पूछताछ के बाद बयान दर्ज करेगी।