एड ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया है उनकी गिरफ्तारी बैंक के साथ हुए एक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लांड्री के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई है । 74 साल के गोयल को आज स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। ED उनकी हिरासत की मांग करेगी।
गोयल को शुक्रवार को ED के मुंबई ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था एक लंबी चली पूछताछ के बाद एड ने उन्हें प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया गया। इससे पहले दो बार ED के बुलाने पर वे पेश नहीं हुए थे। यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से इस साल मई में दर्ज की गई एक FIR पर आधारित है।
इस केस में नरेश गोयल की पत्नी अनिता, जेट एयरवेज एयरलाइन के डायरेक्टर रहे गौरंग आनंद शेट्टी और कुछ अन्य लोग भी आरोपियों में शामिल हैं।