थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने गुरुवार की रात्रि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला अन्तराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से दो करोड़ से अधिक का गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजा उड़ीसा से तस्करी कर मथुरा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर तस्कर को जेल भेजा है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि सीओ सिरसागंज प्रवीन कुमार के नेतृत्व में थाना सिरसागंज प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्होंने सिरसागंज क्षेत्र के गुराऊ टोल प्लाजा से आगे वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली तो प्रथम दृष्टया ट्रक में अन्य सामना लदा था, लेकिन जब उस सामान को हटाकर देखा तो ट्रक से बड़ी मात्रा में 03 कुन्तल 78 किलो 620 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से तस्कर रंजन कुमार प्रधान पुत्र धीरेन प्रधान निवासी जामुन्डा पोस्ट खिन्डा थाना बन्टाला जामुन्डा तहसील व जिला अनुगुल राज्य उड़ीसा को गिरफ्तार किया है। जबकि इसके दो साथी मौका पाकर भागने में सफल हो गए।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला अंतरराष्ट्रीय तस्कर है। ट्रक से बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपया है। फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। बरामद गांजा उड़ीसा से तस्करी कर मथुरा ले जाया जा रहा था। पकड़े गए तस्कर को जेल भेजा गया है।