। सपा नेता आजम खान के करीबी इंजीनियर के घर पर बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। जल निगम से रिटायर इंजीनियर की रामपुर में तैनाती रही। आयकर की टीम इंजीनियर के घर में जांच में जुटी है।
आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को मेरठ में नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में जल निगम के रिटायर्ड इंजीनियर जकीउर्रहमान के घर पर छापा मारा। रामपुर में तैनाती के दौरान इंजीनियर की सपा नेता आजम खान से नजदीकी हो गई थी। मेरठ के साथ ही सहारनपुर, रामपुर, गाजियाबाद में भी आयकर के छापे पड़े हैं। बताया जाता है कि जकीउर्रहमान के पास खेती की काफी जमीन है। इसके साथ ही बाले मियां ट्रस्ट के सामने बड़ी कोठी है। लालकुर्ती मार्केट में भी रिटायर्ड इंजीनियर की कई दुकानें बताई जा रही हैं। इसके अलावा पूर्व इंजीनियर का बिजनेस भी है। इसके आधार पर ही आयकर विभाग ने छापेमारी की है। जकीउर्रहमान के कोई संतान नहीं है और उन्होंने माज नामक बेटे को गोद लिया है। इस छापे के बारे में नौचंदी पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। आयकर विभाग के अधिकारी भी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। तीन गाड़ियों में पुलिस फोर्स के साथ आई आयकर टीम इंजीनियर के घर के अंदर जांच में जुटी है।