प्रतापगढ़ में राज्य सूचना आयुक्त ने सुनवाई कर तेरह लम्बित वादों का किया निस्तारण

प्रदेश के सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में जनपद में लम्बित वादों की विशेष सुनवाई विभागों के जन सूचना अधिकारियों के साथ की।

विशेष सुनवाई के दौरान जनपद के 50 लम्बित वाद थे जिनकी सुनवाई कर राज्य सूचना आयुक्त ने 13 लम्बित वादों का मौके पर निस्तारण किया । इसके अलावा 17 लम्बित वाद रिजर्व में रखे गये । वहीं 20 लम्बित वादों के सम्बन्ध में विभागों के जन सूचना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इन प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत जन सूचना उपलब्ध करा दी जाये जिससे कि कोई भी वाद लम्बित न रहे।

राज्य सूचना आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन सूचना के तहत जनसामान्य द्वारा जिन बिन्दुओं पर सूचनायेंं मांगी जायें उसी बिन्दु का जवाब दिया जाये जिससे प्रकरण लम्बित न रहे और शिकायतकर्ता सन्तुष्ट हो जाये। उन्होंने कहा कि जन सूचना के तहत जो भी सूचनायें मांगी जाये उनको निर्धारित समय के अन्तर्गत उपलब्ध करा दी जाये यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पायी गयी जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त के निजी सचिव परमानन्द मिश्र, पेशकार दीपक भट्ट, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।