पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जलालपुर थाना क्षेत्र के विगही जमालपुर हीरापुर गांव की दलित बस्ती में सोमवार की रात को पति तथा पत्नी ने एक ही साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मंगलवार सुबह घटना की जानकारी होते ही पुलिस तथा आस पास के लोग व पुलिस भी पहुँच गयी।

रमेश कुमार 30 वर्ष पत्नी मोनी 27 वर्ष तथा अपनी दो पुत्रियों अनन्या तीन वर्ष तथा प्रियांशी एक वर्ष के साथ गांव में अपने परिवार से अलग रहता था।रमेश कुमार पुत्र स्व. लालबहादुर की शादी आठ वर्ष पूर्व दानगंज वाराणसी में हुई थी।

रमेश से छोटा भाई दिनेश कुमार अपनी पत्नी के साथ कहीं बाहर रहकर रोजी-रोटी कमाता है।सबसे छोटा भाई जयहिंद अपनी बूढ़ी माँ राजकुमारी तथा दो छोटी बहनों के साथ अलग रहता है।रमेश की बहन ने बताया कि रमेश व उसकी पत्नी व बच्चे प्रतिदिन 10 बजे के बाद ही सोकर उठते थे।उनका परिवार के लोगों से कोई मतलब नहीं रहता था।मंगलवार की सुबह रमेश की बड़ी लड़की अनन्या रोते हुए कमरे से बाहर निकली।तब सुनीता घर में घुस गई।वहां कमरे के पाइप से साड़ी के फंदे से दोनों लटके हुए थे।उसने यह देख कर शोर मचाया।शोर सुनते ही अगल-बगल के लोग पहुंच गए।घटना की सूचना प्रधान जंगबहादुर यादव को दी गयी।उनकी सूचना पर थानाध्यक्ष रामसरिख गौतम ने मौके पर पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौत का कारण कहीं कर्ज तो नहीं?

रमेश कुमार ने पांच समूहों से तीन लाख दो हजार तीन सौ इकसठ रुपये कर्ज ले रखा था, जिसमें से उसने एक लाख सत्रह हजार आठ सौ इकहत्तर रुपया जमा किया था। एक लाख चौरासी हजार चार सौ नब्बे रुपये बाकी थे। सोमवार को किश्त जमा करने का समय था। मैनेजर किश्त लेने घर भी गया था लेकिन रमेश पैसा जमा नहीं कर पाया। कहीं न कहीं यही फांसी लगाने का कारण बन सकता है। रमेश के नाम से एक समूह था। मोनी के नाम से तीन समूह था। एक समूह में दोनों का नाम था। तीन समूह फ्यूज़न नाम का था, एक समूह एस सी एन एल के नाम से एक उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैक के नाम से था। उसकी बाइक भी लोन पर थी। सारा कर्ज उतारने में वह सक्षम नहीं था।पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।जांच के बाद ही मामले की सही जानकारी मिल पायेगी।

क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि आज सुबह पति-पत्नी की आत्महत्या की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की तो प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का सामने आ रहा है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।मृतकों के मोबाइल को कब्जे में लिया गया है।उसकी जांच भी की जाएगी।