नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहरीपुरवा में एक बुजुर्ग महिला अपने 19 वर्षीय नाती के शव के साथ 10 दिन से रह रही थी। शव को कीड़े लगने और दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम भेजकर वृद्धा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
सीओ सिटी डा. बीनू सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली के मोहरीपुरवा में रविवार की देर शाम से पड़ोस के घर से दुर्गंध आ रही थी। लोगों को जब यह दुर्गंध बर्दाश्त नहीं हुई तो रात में पुलिस को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खटखटाया तो एक वृद्ध महिला मिथिलेश ने भीतर से दरवाजा खोला। कमरे के अंदर से तेज दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने कमरे के भीतर जाकर देखा तो बरामदे के पास एक गद्दे पर महिला के नाती प्रियांशु (20) का शव पड़ा था।
सीओ की माने तो शव करीब दस दिन पुराना लग रहा है। उसमें कीड़े पड़ गए थे। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। क्षेत्रीय लोगों से पता चला है कि वृद्ध महिला मिथलेश मानसिक बीमार है। वह मूलरूप हरदोई जिले की रहने वाली थी। पहले पति के निधन के बाद उसने जीआरपी के एक सिपाही से शादी की थी। सिपाही की भी मौत के बाद मिलने वाले पेंशन से उसका घर चलता है। उसके दामाद और बेटी की भी मौत हो चुकी हैं। इसके बाद से ही प्रियांशु अपनी नानी के साथ रहता था। उसकी मौत कैसे हुई है, इसको लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी होगी। वृद्ध महिला की हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।