चलती ट्रेन में बच्ची का पैर फंसा कमोड में

आगरा में बुधवार को चलती ट्रेन में 4 साल की बच्ची का पैर टॉयलेट की कमोड में फंस गया। उसके मां-पिता और यात्रियों ने पैर को निकालने की हर कोशिश की, मगर निकाल नहीं पाए। इसके बाद 20 किमी तक मासूम का पैर ऐसे ही कमोड में फंसा रहा। ट्रेन चलती रही और वह दर्द से रोती रही।

पहले तो मां ने बच्ची का पैर निकालने की कोशिश की जब वह पैर नहीं निकाल सकी तो उसने शोर मचा दिया. शोर सुनकर मोहम्मद अली और कई यात्री पहुंच गए. सभी बच्ची का पैर निकालने का प्रयास करने लगे. पैर न निकलने पर बच्ची चिल्लाने लगी.

इसी बीच, ट्रेन में मौजूद किसी यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन पर फोन करके घटना की सूचना दी। ट्रेन 30 मिनट बाद फतेहपुर सीकरी स्टेशन पहुंची। यहां आधे घंटे की मशक्कत के बाद टेक्निकल टीम ने टॉयलेट बॉक्स खोलकर बच्ची का पैर निकाला। करीब 1 घंटे तक टॉयलेट में फंसने के चलते बच्ची के पैर में गंभीर चोट आ गई।