सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर विक्रम बराड़ गिरफ्तार

सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर विक्रम बराड़ को NIA ने बुधवार को UAE से गिरफ्तार कर लिया है। बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में भी शामिल था और तभी से फरार था।

गैंगस्टर विक्रम बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने भारतीय जांच एजेंसी के अनुरोध पर जुलाई के पहले सप्ताह में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। विक्रम टारगेट किलिंग के अलावा लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और अन्य गैंगस्टर्स की मदद से भारत में हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली के मामलों में भी शामिल था।

NIA ने बताया कि गैंगस्टर विक्रम बराड़ UAE से लॉरेंस बिश्नोई की आतंकी गैंग के लिए कम्युनिकेशन कंट्रोल रूम (CCR) के रूप में काम कर रहा था। विक्रम का यह CCR लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ को कॉल की सुविधा भी प्रदान कर रहा था और उनके निर्देशों पर भारत के लोगों को जबरन वसूली के लिए कॉल कर धमकाता था।