स्वावलंबी भारत अभियान मुरादाबाद के जिला संयोजक प्रशांत शर्मा ने बताया कि रविवार को स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में चल रहे विभिन्न सामाजिक शैक्षिक एवं आर्थिक संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमी संवाद गोष्ठी का आयोजन सिविल लाइन स्थित रेस्टोरेंट में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट्स के निदेशक प्रणीत अग्रवाल रहे।
गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में मंच के अखिल भारतीय सहसंगठक सतीश ने उद्यमियों के साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने कहा कि उद्यमी रोजगार सृजन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। देश को अगर स्वाबलंबी बनाना है, तो उद्यमियों की समस्याओं का समाधान कर व्यापार करने के माहौल को सुगम बनाना होगा। उन्होंने आह्वान किया कि सभी उद्यमी युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता के लिए प्रेरित करें एवं उनका मार्गदर्शन करें।
मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र के ज्वाइंट डायरेक्टर योगेश कुमार ने उद्यमियों को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। अखिल भारतीय अभियान सह समन्वयक डाॅ. राजीव कुमार ने अभियान की प्रस्तावना रखते हुए बताया की अभियान के तीन मुख्य लक्ष्य हैं, पूर्ण रोजगार युक्त भारत , गरीबी मुक्त भारत एवं समृद्धि युक्त भारत।
कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों जेपी सिंह, पुनीत आर्य, सतीश अरोड़ा, मयूर भाटिया, करन सिंह, कर्मवीर सिंह, राजेश भारतीय, कुणाल दवे, राज यादव, सनत कोठीवाल, लव वाधवा, रजत ढल, आशीष वाचर, गौरव अग्रवाल को उद्यमिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता सतीश के द्वारा लिखित पुस्तक डाटस टू भारत 2047 का विमोचन भी किया गया। संचालन यंग एंटरप्रेन्योर्स सोसाइटी के राष्ट्रीय सचिव जेपी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत संयोजक कपिल नारंग, प्रांत समन्वयक कुलदीप सिंह, विभाग संयोजक प्रशांत शर्मा, महानगर संयोजक सीए हिमांशु अग्रवाल आदि रहे।