नगर निगम सीमांतर्ग स्थित जीर्णशीर्ण हालात में पुराने परकोटों के दरवाजों को झांसी स्मार्ट सिटी लि. द्वारा जीर्णोद्वार कराकर सही कराया गया था। जिन पर प्रचार सामग्री चस्पा करने पर रोक है। एक संस्था द्बारा प्रचार सामग्री लगाने पर उसके विरुद्ध कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया।
शुक्रवार को देखा गया कि दतिया गेट पर एकलव्य लाइब्रेरी द्वारा अवैध रूप से पोस्टर चस्पा कर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाया गया। जिस पर नगर आयुक्त पुलकित गर्ग के निर्देश के क्रम में संबंधित संस्था एकलव्य लाइब्रेरी के विरुद्ध धारा 421भादंसं 1860, सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 (3) में प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई। साथ ही समस्त जनमानस को संदेश दिया कि पुराने जीर्णद्वार दरबाजो पर अवैध तरीके से पोस्टर यदि लगाए जाते है या अवैध तरीके से होर्डिंग बैनर आदि लगाए जाते है तो उन पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।