छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर पर आज प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि आज तड़के ईडी के अधिकारियों ने बघेल के सलाहकार के यहां छापा मारा. फिलहाल कई घंटों से छापेमारी जारी है.
इस छापे पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत बहुत आभार.